किस देश में इनकम टैक्स नहीं लगता है | Income-tax-free countries in the world 

टैक्स बचाना कोन नहीं चाहता है वैसे तो टैक्स से ही देश चलता है देश की नीतियाँ बनती है लेकिन हर एक आदमी टैक्स देने से परहेज करता है और कैसे न कैसे करके टैक्स बचना चाहता है

हमारे देश के कमाई से हिसाब से टैक्स दिया जाता है काम कमाई वाला काम टैक्स ज्यादा कमाई वाला ज्यादा टैक्स लेकिन टैक्स हर कोई देगा ।

हम यहा भारत मे टैक्स कैसे बचाएँ सोच रहे हैं वही दुनिया मे ऐसे कई देश है जहा टैक्स लगता ही नहीं है

तो चलिए जानते हैं ऐसे कुछ देशों की बारे मे जहा सरकार ने आम नागरिक को टैक्स से मुक्ति दे रखी है ।

11 ऐसे देश जहां इनकम टैक्स नहीं लगता है

  • द बहमास
  • यूएई
  • ब्रुनेई
  • केमैन आइलैंड्स
  • कुवैत
  • ओमान
  • कतर
  • मालदीव
  • मोनाको
  • नौरू
  • सोमालिया

द बहमास

बहमास caribbean island समूह का एक देश है इसे

पर्यटकों के लिए जन्नत कहा जाता है ,यह देश वेस्टर्न हेमिस्फीयर में है. इस देश मे रहने वाले नागरिकों को इनकम टैक्स नहीं लगता है

CountryThe Bahamas
CapitalNassau
Official languageEnglish
Population 2022400,516
currencyBahamian dollar , USD
LocationIsland country of westIndies in atlantic

यूएई

संयुक्त अरब अमीरात UAE कोन नहीं जानता है यहा का सहर dubai दुनिया भर मे काफी ज्यादा मशहूर है ,UAE खाड़ी क्षेत्र में सबसे अमीर देशों में से एक है. यूएई की अच्छी अर्थव्यवस्था का कारण यहाँ का प्रचुर मात्र मे तेल और टूरिज्म है.

दुनिया भर और खासकर भारतीय जो भी टैक्स बचना चाहता है मुख्य रूप से दुबई ही आता है ।

CountryUAE
CapitalAbu dhabi
Official languageArabic
Population 20209,282,410
currencyUAE dhiram
LocationCountry in west asia
Area83,600 square KM
इमेज credit getty image

ब्रुनेई

Brunei भी तेल के भंडार वाला देश है जो दुनिया के साउथ ईस्ट एशिया में पड़ता है. ब्रुनेई इस्लामिक किंगडम के लोगों को भी इनकम टैक्स नहीं लगता है । यह भी काफी खूबसूरत देश है ।

CountryBrunei
CapitalBandar Seri Bagawan
Official languageMalay
Population 2020460,345
currencyBrunei dollar
LocationSoutheast asia
Area5765 square KM

केमैन आइलैंड्स

केमैन आइलैंड्स भी एक कैरेबियन देश है यह उत्तर अमेरिका महाद्वीप में पड़ता है. यह पर्यटकों के लिए भी आकर्षक जगह है इस देश में भी किसी को इनकम टैक्स नहीं लगता है

CountryCayman island
CapitalGeorge town
Official languageEnglish
Population 202178,554
currencyCayman island dollar (KYD)
LocationWestern caribean
Area264 square KM

कुवैत

कुवैत भी खाड़ी क्षेत्र में पड़ने वाला desh है जहां प्रचुर मात्रा मे तेल मौजूद है , तेल का बड़ा निर्यातक देश कुवैत भी किसी तरह का इनकम टैक्स नहीं लगता है , कुवैत भी घूमने के लिए अछि जगह है ।

CountryKuwait
CapitalKuwait city
Official languageArabic
Population 20224,460,000
currencyKuwaiti dinar
LocationWestern asia
Area17,818
image credit getty image

ओमान

बहरीन और कुवैत के अलावा खाड़ी देश ओमान भी इस लिस्ट में शामिल है. ओमान के जो नागरिक हैं, उन्हें इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है. इसकी वजह ओमान का मजबूत ऑयल और गैस सेक्टर माना जाता है.

CountryOman
CapitalMuscat
Official languageArabic
Population 20214,520,471
currencyOmani rial
LocationWestern asia
Area309,500
image credit getty image

कतर

कतार भी तेल के कारण काफी मजबूत देश है , यह देश बेशक छोटा है लेकिन यहां रहने वाले काफी अमीर हैं. यहां पर भी इनकम टैक्स नहीं वसूला जाता है । और 2022 मे fifa वर्ल्ड कप के बाद तो कतार और भी ज्यादा मशहूर होगया है ।

CountryQatar
CapitalDoha
Official languageArabic
Population 20202,795,484
currencyQatari riyal
LocationWestern asia
Area11,581
image credit getty image

मालदीव

मालदीव का नाम सुनते ही भारत के लोग बाद ही खुश हो जाते हैं मालदीव तो जैसे भारत वासियों को दूसरा घर है समझिए । आए दिन बॉलीवुड celebrities हो या sports person मालदीव घूमने के लिए पहुंचते हैं. समुद्री किनारे बसा मालदीव दुनिया का मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस प्लेस कहा जाता है. मालदीव में भी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है.

मालदीव भारत से काफी नजदीक है इसलिए दुबई और मालदीव भारतीयों की पहली पसंद है ।

CountryMaldives
CapitalMale
Official languageDhiveni, English
Population 2021579,330
currencyMaldiviyan rufiyaa
LocationSouth asia
Area300

मोनाको

यूरोप महाद्वीप मे स्थित मोनाको काफी छोटा है. इसके बावजूद भी यहां के लोगों से टैक्स नहीं वसूला जाता है. मात्र 2.02 square km मे यह देश फ़ाइल है ।

CountryMonaco
CapitalMonaco icty
Official languageFrench
Population 201938,300
currencyEuro
LocationEurope
Area2.02 square km
(via Getty Images)

नौरू

नौरू दुनिया का सबसे छोटा द्वीप राष्ट्र है, नौरू का क्षेत्रफल सिर्फ 8.1 वर्ग मील है. नौरू ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के समीप स्थित है ,नौरू में भी टैक्स नहीं वसूला जाता है. वैसे नौरू घूमने के ठीक जगह नहीं है क्युकी यहा की हालत अछि नहीं है ।

Countrynauru
CapitalYaren
Official languageNauruan , English
Population 202010,834
currencyAustralian dollar
LocationIsland in central pacific
Area21

सोमालिया

ईस्ट अफ्रीकी देश सोमालिया भी टैक्स फ्री है. सोमालिया की हालात इतनी खराब हैं कि किसी के रहने के लिए बिल्कुल नहीं है.

यहा की लोगों की जिंदगी बहुत ही परेशानी से निकलती है ।

CountrySomalia
CapitalMogadhushu
Official languageSomali, Arabic
Population 202217,066,000
currencySomali shilling
LocationAfrican country
Area637,357

तो यह थे दुनिया के 11 ऐसे देश जहां मे आम नागरिक को टैक्स देने की जरूरत नहीं है , ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की दुनिया मे सिर्फ 11 ही देश है बल्कि और भी कई देश है हमने यहा सिर्फ 11 देशों के बारे बताया है ।

FAQ

दुनिया में कौन सा देश टैक्स फ्री है?

दुनिया मे बहुत सारे देश है जहां टैक्स नहीं लगता है जैसे की oman , कतार मालदीव ।

Is Dubai income tax free?

yes , हाँ दुबई मे लोगों को टैक्स देना नहीं पड़ता है ।

Is 5 lakh income tax free?

हाँ भारत मे 5 लाख तक income मे टैक्स से छूट है , अब 2023 ने यह सीमा बढ़कर 7 लाख होगया है ।

और पढ़ें –

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments