5 Best share market books in hindi

नमस्कार आप सभी का स्वागत है इस ब्लॉग पर अगर आप Best share market books in hindi ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं

वैसे तो स्टॉक मार्केट की टॉप किताबें हर आदमी के लिए अलग अलग होंगी क्युकी किसी आदमी को पहले से काफी चीज़े पता है तो उस आदमी के लिए उस किताबों का महत्व कम रहेगा ऐसे आदमी से जो अभी ही शुरुवात कर रहा है

इसलिए हम इस बात को यही पे सपस्ट कर देते हैं की यहाँ पर हम जो भी किताबें बताएंगे वो ऐसे आदमी के लिए है जो अभी शेयर मार्केट की abc     जानना चाहता है, आप आए तो हैं शेयर मार्केट की abc जानने के लिए लेकिन अगर बताए गए सभी किताबों को आप पढ़ लेते हैं तो आप एक्सपर्ट बन जाएंगे ।

बहुत सारे वेबसाईट बेस्ट स्टॉक मार्केट बुक फॉर बिगिनर के नाम पे “द इन्टेलिजन्ट इन्वेस्टर” जैसे किताबों को पढ़ने का सुझाव दे देते हैं मै ताल थोक के ये बात कह सकता हु की अगर आप उन लोगों को अगर उस किताब का एक पेज भी पढ़ने बोल देंगे तो उनकी हालत खराब हो जाएगी, क्युकी द इन्टेलिजन्ट इन्वेस्टर, इन्वेस्टइंग की दुनिया की बाइबल कही जाती है और इसको समझना इतना आसान नहीं है बहुत ही जटिल सबदों का प्रयोग है इसमे ।

5 Best share market books in hindi
• 1.1 (1) Introduction to stock Markets by Zerodha varsity
• 1.2 (2) Share Market Guide (Hindi) by Sudha srimali
• 1.3 (3) Investonomy: The Stock Market Guide That Makes You Rich By pranjal karma
• 1.4 (4) One up on wall street by peter lynch
• 1.5 (5) Fundamental Analysis by zerodha varsity

इसलिए आगे बढ़ने से पहले एक सवाल का आप लोग मुझे उत्तर दीजिए कि –

अगर किसी को हमे 12th का गणित सिखाना है तो पहले उसे जोड़ना, घटना, विभाजन, गुना करना ये सब बेसिक चीज़े सिखानी पड़ेगी ? है की नहीं ।  इस बात से आप सभी सहमत है

अगर हैं तो ठीक उसी प्रकार अगर किसी को Investing और trading सीखना है तो उसे पहले स्टॉक मार्केट के बेसिक को जानना पड़ेगा

नीचे मै जो 5 Best share market books in hindi बता रहा हु उसे पढ़कर कोई भी आदमी जिसे कुछ भी आता है स्टॉक मार्केट के बारे मे वह भी इन सब को पढ़कर एक्सपर्ट बन जाएगा ।

Introduction to stock Markets by Zerodha varsity (इन्ट्रोडक्शन टू स्टॉक मार्केट)

सबसे पहली किताब जो हर एक आदमी को पढ़ना चाहिए जो भी स्टॉक मार्केट के बेसिक को अच्छे से समझना चाहता वो है zerodha varsity, वैसे तो zerodha varsity मे टोटल 14 किताबें हैं जिसको पढ़ कर आप फाइनैन्स के एक्सपर्ट बन सकते हैं zerodha varsity के package मे शेयर मार्केट बेसिक , पर्सनल फाइनैन्स , fundamental analysis , technical analysis हर चीज के लिए किताब है अगर कोई सच मे इसके सारे किताबों को पढ़ लेता है तो उसे दूसरे जगह जाने की जरूरत नहीं है ।

पूरे zerodha varsity को पढ़ना नहीं पढ़ना आपकी मर्जी है लेकिन इसके पहले किताब Introduction to Stock Markets इसको तो आपको पढ़ना ही पढ़ना है अगर आप शेयर मार्केट मे अभी अपनी शुरुवात कर रहे हैं  ।

इस module मे 15 पाठ हैं जिसमे स्टॉक मार्केट के हर बेसिक चीजों को बताया गया जिसे जानना बेहद जरूरी है तो आप लोग अपने शेयर मार्केट की जर्नी की शुरुवात यहाँ से ही करें । मजे की बात यह है की इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है , यह हिन्दी मे भी उपलब्ध है और इसका audiobook भी free मे मौजूद है ।

zerodha varsity

Best share market books in hindi

Share Market Guide (Hindi) by Sudha srimali

शेयर मार्केट के विषय पर बाजार में कई पुस्तकें उपलब्ध हैं, परंतु लेखिका ने इस पुस्तक के द्वारा जटिल पहलुओं को स्पष्‍ट एवं सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया है। शेयर बाजार की कार्य-प्रणाली, कमोडिटी मार्केट, म्यूच्युअल फंड्स तथा बाजार में प्रयोग की जानेवाली मुहावरेदार भाषा को व्याख्या सहित समझाया गया है। अच्छे ब्रोकर के चुनाव के लिए अपने सुझाव भी रखे हैं।

पाठक की सुविधा के लिए बाजार को प्रभावित करनेवाले कारकों की व्याख्या, बाजार की ऐतिहासिक गिरावटों का जिक्र, असेट अलोकेशन एवं निवेश के लोकप्रिय तरीकों की चर्चा इस पुस्तक की विशेषता है।

इस किताब मे शेयर मार्केट की हर चीजों का समागम है अगर आपको शेयर मार्केट से जुड़ी हर चीजों को एक बार क्षणक्षेप मे जानना है तो इस किताब को जरूर पढ़े ।

इस किताब मे डेरिवेटिव मार्केट, सेकंडरी मार्केट , कॉमोडिटी मार्केट की दुनिया के बारे मे भी बताया गया है मेरे हिसाब से तो आपको इस किताब को पढ़ना चाहिए ।

Best share market books in hindi

Investonomy: The Stock Market Guide That Makes You Rich By pranjal karma


यह किताब प्रांजल कामरा द्वारा लिखी गई है प्रांजल कमरा के काफी नामी youtuber,author,investor हैं और खुद की कंपनी भी चलाते हैं ।प्रांजल कामरा ने जिस तरीके से इस किताब मे छोटे छोटे चित्रों से टेबल बनाकर जटिल चीजों कोआसान भाषा मे समझाया है वो तारीफ के काबिल है ।


अगर आप भारतीय हैं और शेयर मार्केट मे निवेश करना चाहते हैं तो ये इस किताब से शुरुवात किया जा सकता है । लेकन अगर आप पहले से स्टॉक मार्केट के बारे मे जानते हैं तो आपको यह किताब बहुत ही साधारण लगेगी । जिन लोगों ने peter lynch ,robert kiyosaki , warren buffet जैसे लोगों के किताबों को पढ़ रखा है उन लोगों के लिए यह किताब नहीं है । अगर आप बिल्कुल ही नए हैं और फाइनैन्स की दुनिया मे स्टार्ट करना चाहते हैं तो ये किताब से शुरुवात करना काफी अच्छा रहेगा ।

Best share market books in hindi
picture credit – google images

One up on wall street by peter lynch

One Up On Wall Street किताब को Mr. Petter Lynch ने 1989 में प्रकाशित किया था। इस किताब को हर एक निवेशक चाहे वो नया हो या फिर experienced पढ़ सकता है क्योकि इसमें आपको शेयर मार्केट में अच्छी कंपनियों को कैसे ढूंढा जाए और निवेश किया जाए इसके बारे में बताया है।

इस किताब की अच्छी बात यह है की यह हमे तीन चरण मे अच्छी इन्वेस्टइंग करना सिखाया जा रहा है –

पहले चरण मे हमे क्यूँ , कैसे और कहा इन्वेस्ट करना है इन सवालों का जवाब मिलेगा

दूसरे चरण मे किस प्रकार से तेजी के घोड़े विनर्स ढूँढने है ये सिखाया जा रहा है

तीसरे चरण मे किस प्रकार से लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टइंग करना है इस बात को सिखाया गया है

इस प्रकार से यह किताब एक complete पैकेज है ।

इस किताब में Peter Lynch ने बताया है की सबसे पहले हमे प्रोफेशनल को सुनना बंद करना होगा और जो भी हमे पता है उसका इस्तेमाल करके पैसे कमाना है । इसके अलावा Peter Lynch कहते हैं की कोई भी व्यक्ति अपने दिमाग का 3% इस्तेमाल करके अच्छे स्टॉक ढूंढ सकता है और अच्छे रिटर्न्स कमा सकता है।

Best share market books in hindi
image credits google image

Fundamental Analysis by zerodha varsity

अगर आपने zerodha varsity पढ़कर शेयर मार्केट के जरूरी बेसिक जानकारी ले ली है की शेयर क्या है, ipo क्या है , कंपनी कसी लिस्ट होती है, शेयर मार्केट कैसे चलता है इन सारी बैसिस जानकारियों को जान लेने के बाद हमे किसी कंपनी को पढ़ना, अनालीसिस करना आना चाहिए

और उसके लिए जरूरत होती है Fundamental Analysis की तो फिर से मै कहूँगा सबसे सरल आसान बहस मे आप इसको समझ सकते हैं Fundamental Analysis by zerodha varsity से पढ़कर ।

ये फ्री source जी लेकिन बहुत ही उम्दा तरीके से समझाया गया है ।

Best share market books in hindi

FAQ

शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक कोन सा है ?

शेयर मार्केट सीखने के लिए जेरोधा वार्सिटी (Zerodha varsity) बेस्ट है

शेयर मार्किट चार्ट कैसे समझे ?

शेयर मार्किट का चार्ट समझने के लिए टेक्निकल अनालीसिस सीखना पड़ेगा और टेक्निकल अनालीसिस हम सरल भाषा मे (Zerodha varsity) से सिख सकते हैं

शेयर बाजार का काम कैसे सीखे ?

शेयर बाजार का काम किसी भी अच्छे किताब से सीखा जा सकता है ।  Share Market Guide (Hindi) by Sudha srimali

भारत मे सबसे ज्यादा शेयर प्राइस किसका है ?

भारत मे सबसे ज्यादा शेयर प्राइस MRF के शेयर का है जिसकी कीमत 90,000 के आसपास घूमती रहती है ।

यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद ।

trading books यहाँ से पड़ें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments