भारत मे लगभग 7% लोग निवेश करते हैं मतलब 130 करोड़ मे 8-9 करोड़ लोग ही निवेश करते हैं, लेकिन सिर्फ 1.2 करोड़ लोग ही नियमित रूप से निवेश करते हैं यह जानकारी National stock exchange (NSE) के August 2021 रिपोर्ट के अनुसार है ।
Percentage of population investing in stock market in India 2023
Overall, only 7.4% of India are registered BSE investors.
भारत मे शेयर बाजार का हाल
भारत मे बहुत ही कम लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं अभी लगभग 5% लोग निवेश करते हैं, 2019 से पहले और जिओ के आने से पहले यह और भी काम था जैसे जैसे इंटरनेट की पहुच लोगों तक गई है लोगों के बीच रुझान भी काफी हद तक बढ़ा है लेकिन अभी भी बाकी देशों की तुलना मे यह आँकड़े काफी कम हैं
भारत में सेविंग करने वाले बहुत लोग है पर जहाँ तक बात है स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट की तो भारतीय स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना पसंद नही करते है , इसके कई सारे वजह हो सकते हैं
जैसे
- स्कूल , कॉलेज में स्टॉक मार्केट व investing के बारे में न पढ़ना |
- निवेश कैसे करते हैं निवेश करने के फायदे की कोई जानकारी न होना |
- खुद से स्टॉक मार्केट के बारे में रूचि न दिखाना ।
- रुडिवादी विचारधारा की शेयर बाजार अच्छा नहीं है ये मानना ।
- फ्यूचर में ग्रोथ की संभवना न देखना ( जो स्टॉक मार्केट में भरपूर है )
- Inflation की जानकारी न होना
फिर भी जो लोग स्टॉक मार्केट में इंटरेस्ट रखते है वे जो नहीं रखते हैं उसके तुलना मे अधीर धनवान होते हैं ।
अगर 2015 के सर्वे के आधार पर देखे तो स्टॉक मार्केट में भारत के केवल 1.5 प्रतिशत लोग ही निवेश करते थे मतलब 121 करोड़ में 2 करोड़ के आसपास लोग स्टॉक मार्केट में निवेश करते थे
2022 मे यह आंकड़ा बढ़ कर 7% हुआ है मतलब 8-9 करोड़ लोग ही निवेश करते हैं, लेकिन आज भी सिर्फ 1.2 करोड़ लोग ही नियमित रूप से निवेश करते हैं ।
दुनिया में कितने लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं
USA अमेरिका मे 2022 के आंकड़ों के अनुसार 58% लोग शेयर बाजार मे निवेश करते हैं,
आइए देखते और भी देशों का हाल –
Country देश | निवेश करने वालों का % |
USA | 55% |
UK | 33% |
CHINA | 13% |
IND | 3% |
BRA | 2% |
INDONESIA | 1% |
image credits to mintgenie
भारत के शेयर बाजार को कौन नियंत्रित करता है?
SEBI – Securities and Exchange Board of India
भारत के शेयर बाजार को SEBI सेबी द्वारा नियंत्रित किया जाता है। SEBI, का पूर्ण रूप भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI – Securities and Exchange Board of India ) है। इसे सेबी अधिनियम, 1992 के तहत स्थापित किया गया है
महत्वपूर्ण सवालों के उत्तर
नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर से आपको बहुत सारी जानकारी मिलेगी –
शेयर बाजार में सबसे सफल कौन है?
वारेन बफेट को शेयर बाजार इतिहास में सबसे सफल निवेशक माना जाता है
भारत के शेयर बाजार को कौन नियंत्रित करता है?
SEBI – Securities and Exchange Board of India एक संस्था है जो भारत के शेयर बाजार पे नजर रखती है ।
भारत में नंबर 1 शेयर बाजार कौन है?
NSE भारत का सबसे बड़ा शेयर बाजार है । भारत मे दो बड़े exchange हैं NSE और BSE , BSE मे 5000 से ज्यादा शेयर ट्रैड होते हैं वहीं NSE मे लगभग 2000 से आस पास शेयर ट्रैड होते हैं , लेकिन क्योंकि NSE मे ट्रैडिंग volume कहीं अधिक है BSE कि तुलना मे इसलिए इसे बड़ा माना जाता है ।
एक लॉट में कितने शेयर होते है?
Nifty के एक लॉट मे 50 शेयर होते हैं , banknifty के लॉट मे 25 शेयर होते हैं और हर स्टॉक के future और options लॉट मे शेयर की संख्या अलग अलग होती है ।
शेयर बाजार कौन चलाता है?
शेयर बाजार को कोई चलाता नहीं है, बल्कि लोगों के द्वारा शेयर के खरीद फरोक से ही बाजार चलता है , और SEBI सेबी द्वारा नियंत्रित किया जाता है ।
किसी कंपनी का शेयर कब बढ़ता है?
शेयर बाजार भी demand और supply पे काम करता है, अगर किसी शेयर की demand मांग ज्यादा है तो उसका दाम बढ़ता है ।
शेयर कितने बजे तक खरीद सकते हैं?
भारतीय शेयर बाजार मे शेयर की खरीद फरोक 9.15 से 3.30 तक की जा सकती है ,
9.15 से पहले और 3.30 के बाद भी काम होता है लेकिन उस वक्त बाजार बंद होता है ।
सबसे महंगा शेयर किसका है?
बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway Inc.) दुनिया का सबसे महंगा शेयर है. इस कंपनी के एक शेयर का कीमत फिलहाल करीब 3.33 करोड़ रु से ज्यादा है, इस कंपनी के मालिक दुनिया के सबसे अमीर इन्वेस्टर वारेन बफै हैं ।
बैंक निफ्टी में कितनी कंपनी है?
बैंक निफ्टी banknifty मे 12 कंपनी है ।
कम से कम कितने शेयर खरीद सकते हैं?
कम से कम एक शेयर खरीद सकते हैं , किसी शेयर को fraction मे नहीं खरीद सकते जैसे की bitcoin मे होता है ।
NSE में कितनी कंपनी है?
31st December 2022 तक NSE मे 2,113 कंपनी लिस्टिड थे ।
भारत में कौन सी कंपनी का शेयर सबसे महंगा है?
भारत मे MRF के शेयर का दाम सबसे महंगे है , इसके एक शेयर की कीमत लगभग 90,000 रुपए के अससपास है ।
हमे आशा है की आपको बताई गई जानकारी पसंद आई होगी ।